भारतीय बाजार और विश्व भर के बाजारों में स्मार्टफोन को लेकर गैजेट कंपनियों के बीच जबरदस्त टक्कर है। आए दिन कंपनियों ग्राहकों को साधने के लिए एक से बढ़कर एक आधुनिक स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती हैं। सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, रेडमी, एप्पल के अलावा कई और कंपनियां है जिनकी विश्व के साथ भारतीय बाजार में भी अच्छी पकड़ है। इनमें से रेडमी ने बहुत ही कम समय में मार्केट में कब्ज जमाने में कामयाब रही और अब इसी कंपनी के एक स्मार्टफोन की रिकॉर्ड तोड़ सेल होते हुए सिर्फ 1मिनट में बिक गए 330करोड़ के फोन
कंपनी ने कुछ ही दिन पहले Redmi K50गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लेकिन आज Redmi K50स्मार्टफोन को पहली बार चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया और इस सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला। गीज़मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार Redmi K50गेमिंग एडिशन की पहली सेल में एक मिनट में ही कंपनी 280मिलियन युआन (330करोड़) का रेवेन्यू जेनरेट करने में सफल रही।
Redmi K50 Gaming Edition के कीमत की बात करें तो इसके 128जीबी स्टोरज प्लस 8जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 3,299युआन (38,935रुपये के लगभग) है जबकि 128जीबी प्लस 12जीबी रैम वाले फोन की कीमत 3,599युआन (42,447रुपये के लगभग) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंय में उपलब्ध है।
कंपनी ने डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इन फोन में प्रोसेसर के तौर पर IO Turbo के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4700mAh की है और बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, फोन को जीरो से 100 पर्सेंट तक चार्ज करने में सिर्फ 17 मिनट लगेगा।