Hindi News

indianarrative

Redmi लाई 108MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन- इतनी करनी होगी जेब ढीली

Redmi लाई 108MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन

हम जब भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले में उसके फीचर्स के बारे में देखते हैं कि अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले उसमें कितने अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसके बाद इन दिनों कैमरे की अपनी अलग ही खासियत है और कंपनियां अपने फोन्स में हाई मेगापिक्सल वाले कैमरे का सेटअप देकर ग्राहकों को अपनी ओर खिंचने का प्रयास करती हैं। ऐसे में बैक कैमरे के साथ ही सेल्फी के लिए यानी फ्रंट कैमरे की अच्छी क्वालिटी होनी जरूरी हो जाती है। अब अंतक में बजट आता है जिसके अनुसार हम अपनी पसंद के स्मार्टफोन का चयन करते हैं। ऐसे में अगर आप ये तीनों चीजें देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हैं। क्योंकि, रेडमी 108MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करने जा रही है।

रेडमी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 11E Pro है। हालांकि, फिलाहल इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो कि 108 मेगापिक्सल का है। इसके फीयर्स के बारे में बात करें तो इसमें, कंपनी ने 2400×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका डिस्प्ले सैमसंग ने डिवेलप किया है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हम पहले ही बता चुके हैं कि, इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो इसके लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कलर ऑप्शन में ब्लैक, ब्लू और वाइट मिलेगा। अब कीमत की बात करें तो चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 20,400 रुपये) रखी गई है और इसकी सेल 4 मार्च से शुरू होगी।