खुशहाल जीवन और परिवार में सुख-शांति बनाये रखने के लिए हर एक व्यक्ति खूब मेहनत करता है। ताकि जिससे वह अपने परिवार के लोगों के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यापन कर सके। मगर बहुत बार ऐसा होता है जब दिन रात मेहनत करने के बावजूद इंसान को गरीबी का मुंह देखना पड़ता है। इस दौरान कहा जा सकता है कि उसका भाग्य साथ नहीं दें रहा है, जिस वजह से व्यक्ति को पैसों की तंगी से लेकर धन हानि जैसी चीजें झेलनी पड़ती है। ऐसे में वह धीरे-धीरे कर्ज के बोझ में दब जाता है। इन्हीं सब परेशनियों से निजात पाने के लिए इंसान खूब मेहनत करता है और उपाए करता है साथ ही भगवान को दिन रात याद भी करता है, बावजूद इसके बाद में मायूसी ही हाथ लगती है। लेकिन क्या कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पैसों की तंगी और आर्थिक परेशानी घर में वास्तु दोष और ग्रह दोष के कारण हो सकती है। इन्हीं दोषों से मुक्ति पाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बातये गए हैं , जिनको न केवल व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है, बल्कि कुछ ही दिनों में बड़ी से बड़ी परेशानी से मुक्ति पा सकता है। बता दें, 1रुपये के सिक्के से व्यक्ति के जीवन से आर्थिक समस्याओं को हमेशा के लिए दूर कर देंगी।
पर्स में रखें एक का सिक्का: अगर आपको मेहनत के बावजूद करियर में सफलता नहीं मिल रही या फिर अच्छे अवसर नहीं मिल रहे, तो ये उपाय आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। इसके लिए अपने पर्स या जेब में एक रुपये का सिक्का और मोर का पंख रखें। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी और जीवन में मेहनत का फल मिलने लगेगा।
परेशानियों से छुटकारा: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर धन की कमी के कारण घर परिवार में परेशानियों का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा, व्यक्ति को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो चावल और एक रुपये का ये उपाय आपकी सभी परेशानियां खत्म कर सकता है। एक मुट्टी में चावल और एक रुपये का सिक्का लेकर मंदिर में जाएं। और भगवान के सामने प्रार्थना कर मंदिर के एक कोने में चावल और एक का सिक्का रख दें। पूजा के बाद ये चावल और एक रुपये का सिक्का किसी को दान में दे सकते हैं।
गरीबी से मुक्ति: व्यक्ति अगर पैसों की समस्या से ज्यादा परेशानि है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, तो नियमित रूप से शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का चौमुखी दीपक जलाना लाभदायी रहता है। इस दीपक में एक का सिक्का डाल दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएंगी और घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।