एक दिन बाद यानी 15 मार्च को रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 लॉन्च करने जा रही है। इसे ऑफ-रोडिंग के साथ सड़क पर चलाए जाने के हिसाब से बनाया गया है। इसका मतलब ये है कि रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 को सिर्फ ऑफ-रोडिंग के लिए ना रखकर शहरी रास्तों पर चलाए जाने के हिसाब से भी तैयार किया है। हाल ही में इस नई सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल को दो रंगों में देखा गया है जो लाल और काले रंग के शानदार कॉम्बिनेशन में नजर आई है। हालांकि पहले भी कई बार स्क्रैम 411 को देखा जा चुका है, लेकिन डुअल टोन में ये पहली बार दिखाई दी है।
बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है. इस बाइक की कीमत को काफी आकर्षक रखा जाएगा जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सकेगी, अनुमान है कि इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये के आस-पास होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 सस्ती होगी। हिमालयन के अगले हिस्से में लंबी विंडस्क्रीन, दो हिस्सों में बंटी सीट, लगेज रैक, बड़े आकार का अगला पहिया और ऐडवेंचर बाइक वाले कई अन्य पुर्जे दिए गए हैं।
वहीं इसके विपरीत स्क्रैम 411 को छोटे पहिये, सिंगल पीस सीट, छोटा सस्पेंशन ट्रैवल और पिछले हिस्से में ग्रैब रेल दी गई है. नई मोटरसाइकिल को LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 411 CC का है और 24.3 bhp ताकत बनाता है।