Hindi News

indianarrative

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, गलती से शेयर न करें ये नंबर, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

courtesy google

अगर आपका देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग्स अकाउंट है तो ये खबर आप ध्यान से पढ़ें। अगर आपने गलती से ये नंबर शेयर किया तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को जागरुक करने के लिए एक ट्वीट के जरिए बताया कि आप ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से फ्रॉड के मामलों में भी काफी तेजी हो रही है।

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में होना है शामिल तो अप्लाई करें तुरंत, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फ्रॉड करने वाले फ्री गिफ्ट और वाउचर के जरिए ग्राहकों को फंसाते हैं और उनके खाते से पैसे गायब कर देते हैं। ऐसे में लोग फ्री गिफ्ट्स के लालच में आ जाते हैं और अनजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं और इस तरह लोगों के खातों से सारे पैसे गायब हो जाते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि स्टेट बैंक और उसके कर्मचारी कभी भी ग्राहकों से सेंसेटिव जानकारी जैसे कि डेबिट कार्ड डिटेल्स, इंटरनेट बैंकिंग, ओटीपी नहीं मांगा जाता है। इसके अलावा किसी थर्ड पार्टी के लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भी नहीं भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे पर जाने से 'कप्तान' ने किया इंकार, जानें क्या है बड़ी वजह

स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बताया कि आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करनी है। वहीं किसी भी ग्राहक को अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बैंक ईमेल का रिप्लाई भी नहीं देना है। इसके अलावा इस तरह के फ्रॉड की शिकायत आप साइबर क्राइम विभाग को कर सकते हैं। आप साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर या फिर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी शिकायत कर सकते हैं।