Hindi News

indianarrative

Skin Care: चेहरे की झाइयां छीन रही हैं आपकी खूबसूरती? अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत दिखेगा असर

Skin Care: त्वचा संबंधी कई सारी परेशानियां अक्सर हमारी खूबसूरती को कम देती हैं। कील-मुहांसों से लेकर दाग-धब्बे और झाइयां तक सभी हमारे चेहरे का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में लोग इन समस्याओं से निजात पाने और अपनी खूबसूरती बनाएं रखने के लिए कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स से कई बार साइड इफेक्ट का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का असर कुछ समय बाद खत्म होने लगता है, जिसकी वजह से फिर वही समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप भी चेहरे (Skin Care) की झाइयां और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते: पिगमेंटेशन की समस्या में 7 से 8 तुलसी के पत्तों को पीसकर, इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं और सूखने के बाद ठण्डे पानी से धो लें। हाइपरपिग्मेंटेशन में तुलसी के पत्ते फायदा करते हैं।

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध: औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी हमारे स्वास्थ्य के साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। शरीर की कई अंदरूनी और बाहरी समस्या में आराम पाने के लिए हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर झाइयों से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी हल्दी और दूध सहायक साबित होंगे। 2 से 3 चम्मच हल्दी में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस मास्क को दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद मुंह धो लें।

नारंगी के छिलके

नारंगी के छिलके: संतरे के छिलके में हेस्परिडिन पाया जाता है जो एक शक्तिशाली फ्लेवोनोइड होता है। यह त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है। यह आसानी से त्वचा पर पिगमंटेशन या काले धब्बे को खत्म करने में मदद कर सकता है। इसे प्रयोग करने के लिए एक कटोरी में नारंगी के छिलके का पाउडर और गुलाबजल मिलाकर पेस्‍ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्‍लाई करें। 15 मिनट बाद इसे धो दें।

यह भी पढ़ें: Skin Care: ऑयली स्किन से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए इस से बनाए फेस पैक