Hindi News

indianarrative

30 सेकेंड्स में रेत में समा गया सांप, घात लगाकर किया शिकार, देखें हैरान करने वाला वीडियो

courtesy google

ज्यादातर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं और उससे बचने के उपाय ढूंढने लगते हैं। लेकिन जरूरी नहीं, कि सांप आप पर सीधा अटैक करें। सांप छिपकर भी वार कर सकता है। जंगल हो या फिर रेतिले इलाके.. सांप हर जगह पाए जाते है। सांप के पास बचने के अपने तौर तरीके हैं। किसी के पास तेजी है और तो किसी का रंग ऐसा है कि वो आपके सामने होगा पर आपको दिखेगा नहीं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप पलक झपकते ही खुद को इस कदर छिपा देता है, कि उसे ढूंढना मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें- धनवान के साथ बने बुद्धिमान भी, बसंत पंचमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, माता लक्ष्मी के साथ घर में प्रवेश करेंगी मां सरस्वती भी

वीडियो महज 33 सेकेंड्स का है। लेकिन इन 30 सेकेंड्स में वो किस तरह से रेत के नीचे छुप जाता है और उसे देखने वाला बता नहीं सकता कि यहां सांप छुपा हुआ है। जैसे ही वीडियो शुरू होता है। सांप पहले रेत के ऊपर होता है। वो फिर घुमता हुआ दिखाई देता है और रेत को धीरे-धीरे खिसकाता चला जाता है। देखने में ऐसा लगता कि सांप रेंगने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है वो रेत को अपने ऊपर ढक रहा होता है, ताकि वो छुप जाए।

यह भी पढ़ें- अगले 24 दिन मां लक्ष्मी की इन 5 राशियों पर रहेगी कृपा, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा, ताबड़तोड़ होगा मुनाफा

इसके बाद वो धीरे-धीरे पूरा ही रेत के अंदर समा जाता है। कोई भी देखने वाला यह नहीं बता सकता कि यहां इस रेत के नीचे सैंड वाइपर बैठा है। इसी भूल के कारण कई बार लोगों का पैर सांप पर भी रखा जाता है और वो अटैक कर देता है। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने यह भी बताया कि इस सैंड वाइपर को देखने की जरूरत नहीं है यह वाइब्रेशन महसूस करता है और फिर अटैक करता है।