Hindi News

indianarrative

‘रूसी सुनकर Dandruff समझा क्या… Dandruff नहीं, Danger है मैं…’, रूस-यूक्रेन के युद्ध पर Memes की बाढ़

Courtesy Google

यूक्रेन और रूस के बीच का आज चौथा दिन है। चौथे दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व के दो शहरों को घेरने का दावा किया है। रूस ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अब यूक्रेन पर हमले और तेज किये जायेंगे। सोशल मीडिया पर इस युद्ध को लेकर कई मीम्स बनाए जा रहे है। इन मीम्स से इंडिया नैरेटिव से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मीम को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वाकई ये ऐसे हैं जिनमें कुछ में काफी हद तक हकीकत भी है तो कुछ में मजाक भी है-

अब जिस तरह से रूसी हमले से पहले यूक्रेन बार-बार दूसरे देशों के बल पर चुनौती दे रहा था। अब वही रूसी सेना के हमले होते ही सहम गए। यूक्रेन राष्ट्रपति खुद बोल बैठे कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया। वो बेबस हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- 'हमले से पहले तो यूक्रेन के राष्ट्रपति भी खुद को फायर समझ रहे थे, लेकिन असल में वो तो फ्लावर निकले।'

 

एक तरफ जहां हमले से पहले अमेरिका समेत नाटो देश विरोध कर रहे थे। यूक्रेन को समर्थन देने की बात कर रहे थे, लेकिन इन धमकियों के बाद भी रूस ने हमला कर दिया। इस पर लोगों ने मीम बनाकर कहा- 'रूसी सुनकर डेंड्रफ समझा क्या… डेंड्रफ नहीं, डेंजर है।'

 

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का मीम भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बाइडन ने तो मजाक में यूक्रेन को पीछे से मदद देने की बात कही थी। यूक्रेन को चढ़ाने का प्रयास किया था, इसीलिए लोगों ने लिखा है- 'तुम्हें चने की झाड़ पर चढ़ाया और तुम चढ़ भी गए…हद होती है. अब हम मजाक भी नहीं कर सकते।'