भारतीय बाजारों में इस वक्त कई दिग्गज वाहन कंपनियां हैं जिनकी जबरदस्त पैठ है। इन्हीं में से एक है जापानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स जो भारतीय बाजारों में अपनी पहचान बना चुकी है। कंपनी की एक से बढ़कर एक वाहनें सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देती हैं। इन दिनों SUV कारों की भी भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग है ऐसे में कंपनी की कई ऐसी SUV कारें हैं जो धूम मचा रही हैं। निसान इंडिया अपनी एक SUV पर एक लाख रुपए तक की छूट दे रही है।
यह भी पढ़ें- India के लिए Maruti ला रही है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार
निसान इंडिया ने इस महीने किक्स (Nissan Kicks) एसयूवी पर 1 लाख रुपए तक की छूट की घोषणा की है। ऑफर में कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। एसयूवी पर स्पेशल 7.99 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट भी दिया जा रहा है। ऑनलाइन बुकिंग बोनस ऑफीशियल वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू होगा, जिसे रिटेल के समय पास किया जाएगा। ये ऑफर्स लोकेशन और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
ये ऑफर 30 नवंबर 2021 तक लागू रहेगा। ऑनलाइन बुकिंह पर 5,000 रुपए तक का कैश बेनिफिट ऑफीशियल वेबसाइट पर की गई बुकिंग के लिए लागू है और बेनिफिट रिटेल के समय पर दिया जाएगा। Kicks के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 45,000 रुपए तक का बेनिफिट मिलेगा।इसमें 10,000 रुपए का कैश बेनिफिट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है।
यह भी पढ़ें- जेठालाल ने खरीदी इंडिया की ये पॉपुलर विदेशी SUV- देखें कितनी है कीमत
इसके 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए तक के अधिकतम बेनिफिट्स मिल सकत हैं। जिसमें 15,000 रुपए का कैश बेनिफिट और 70,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसे एक ऑनलाइन बुकिंग बोनस और क्रमशः 5,000 रुपए और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिलता है।