Hindi News

indianarrative

India के लिए Maruti ला रही है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार- अगले हफ्ते होगी लॉन्च

Maruti की आई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

देश में मारुति की एक से बढ़कर एक जबरदस्त कारें उपलब्ध हैं, कंपनी इन दिनों अपने कई कारों के अपडेट वर्जन पर काम कर रही है जिसमें से एक कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। मारुति की कारें माइलेज के मामले में भी काफी पॉपुलर हैं, कंपनी की कई कारें अच्छी माइलेज देती हैं जिसमें से ये कार भी ज्यादा माइलेज देने वाली में एक है और इसमें सबसे अधिक फ्यूल एफिशइएंट पेट्रोल कार होगी।

यह भी पढ़ें- जेठालाल ने खरीदी इंडिया की ये पॉपुलर विदेशी SUV- देखें कितनी है कीमत

दरअसल, मारुति अगले हफ्ते भारत में न्यू जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने वाली है। कंपनी पहले से ही दावा कर चुकी है कि 2021 सेलेरियो भारत की 'सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार' बनने जा रही है। खबरों की माने तो मारुति सुजुकी ने कहा है कि नई सेलेरियो 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, जिससे यह भारत में कार मैनुफैक्चरर्स द्वारा पेश की जाने वाली दूसरी सभी कारों की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंट बन जाएगी।

न्यू जनरेशन की सेलेरियो एंट्री-लेवल हैचबैक को भारत में 10 नवंबर को लॉन्च करेगी। नई सेलेरियो की बुकिंग इस सप्ताह 11,000 रुपए में शुरू की गई थी। पिछले कुछ सालों में अपनी फ्यूल एफिशिएंट कारों के लिए प्रसिद्ध रही है। वहीं, मारुति की स्विफ्ट और बलेनो प्रीमियम हैचबैक लगभग 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

यह भी पढ़ें- ये हैं India की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Cars

खबरों की माने तो, न्यू जनरेशन सेलेरियो को 1.0-लीटर K10C डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ आएगा। 2021 मारुति सेलेरियो को चार ट्रिम्स और कुल सात वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 4.50 लाख रुपए से ऊपर होने की संभावना है। पिछली जनरेशन की सेलेरियो को 4.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था और टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक था।