Hindi News

indianarrative

ये हैं India की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Cars, महंगे Petrol में भी कराएगी सस्ते में सफर…

दिवाली पर सस्ते में घर ले आए ये ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

तेल की कीमतें जिस तरह से रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रही हैं उसकी वजह से आम जनता काफी परेशान है। काफी सयम से पेट्रोल-डीजल की कीतमों में कटौती का आस लगाए बैठी जनता के लिए दिवाली के एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए भारी कटौती की है। हालांकि, इसके बाद भी तेल की कीमतों में कई जगह 100रुपए से ज्यादा है। इस बीच वाहन खरीदार अब उन कारों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जो ज्यादा माइलेज देती हैं। अगर आप भी इस वक्त ऐसी कारें खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो ज्यादा माइलेज देते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक में भी विदेशी कारों की करेगी छुट्टी- एक-दो नहीं बल्कि इतनी EV कारें लॉन्च करेगी Tata Motors

बता दें कि, कई छोटे इंजन वाली छोटी कारें सबसे अच्छा माइलेज देती हैं भारत में कई पेट्रोल कार सबसे अच्छा माइलेज देती है। मारुति सुजुकी की कई कारें हैं जो इस वक्त सबसे ज्यादा माइलेज देने में आगे हैं। इसके साथ ही 2021सेलेरियों को लेकर भी कंपनी का दावा है कि यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। सेलेरियो भारत में 10नवंबर को लॉन्च हो रही है। आईए जानते हैं कौन सी कारें इस वक्त ज्यादा माइलेज देती हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस

मारुति सुजुकी की इग्निस बेहद ही छोटी खूबसूरत कारों में से एक है। यह 1.2लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है और इसे मैनुअल और एएमटी दोनों के साथ आती है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

एस-प्रेसो मारुति सुजुकी के अत्यधिक लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और यह AGS ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी आता है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

वैगनआर साल दर साल से एक बेहद सफल प्रोडक्ट रहा है और हर महीने बिक्री चार्ट के टॉप पर रहा है। यह 1.2 L K-Series पेट्रोल इंजन पर चलता है और इसमें AGS ट्रांसमिशन ऑप्शन भी है।

डैटसन रेडीगो

भारत में निसान द्वारा बेची गई डैटसन का रेडगो 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसी होगी Hyundai की ज्यादा बिकने वाली SUV की नई डिजाइन- फ्रंट से दिखती है शानदार

रेनॉल्ट क्विड

क्विड छोटे पैसेंजर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी के बड़े कंपटीटर्स में से एक है। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनमें 799cc का मोटर मितव्ययी है।