Hindi News

indianarrative

Tata ने कर दिया अपनी सबसे सस्ती SUV की कीमत का खुलासा- सिर्फ इतने से हो रही है शुरू

टाटा ने कर दिया अपनी सबसे सस्ती SUV की कीमत का खुलासा

घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं, कंपनी की हैचबैक, सेडान कारों के साथ-साथ SUV कारों की भी जबरदस्त डिमांड है। हाल ही में इंडिया के लिए टाटा ने अपनी नई और सबसे सस्ती SUV पंच को पेश किया था। इस कार की कीमत को लेकर काफी समय में सस्पेंस बना हुआ था जो अब खत्म हुआ। कंपनी आज टाटा पंच के कीमत की घोषणा कर दी है।

इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी है. साथ ही इस कार में कई अच्छे फीचर्स, कलर ऑप्शन और आकर्षक डिजाइन मिलेगा। टाटा पंच इन दिनों जमकर धमाल मचा रही है। इसमें अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर व्हील बेस दिया गया है।

अब टाटा पंच के कीमतों की बात करें तो, टाटा पंच के प्योर की शुरुआती कीमत 5.49 लाख है। एडवेंचर की 6.39 लाख से शुरू होगी, एकम्पलिश की 7.29 लाख से शुरू होगी और क्रिएटिव की 8.49 लाख से शुरू होगी।

नई टाटा पंच को टाटा द्वारा एडवांस एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (एएलएफए) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका लंबा स्टांस, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, और ड्राइविंग पोजीशन यूजर को सड़क का एक कमांडिंग व्यू ऑफर करता है। इसके सेफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, चाइल्ड सीट आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट, पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर पंचर रिपेयर किट दिया गया है।

भारतीय बाजार में बिक्री के लिए टाटा पंच को 20अक्टूबर को उतारा जाएगा। टाटा पंच कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे अल्फा आर्किट्रेक्चर पर तैयार किया गया है। इसका अग्रेसिव फ्रंट लुक और स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन आपको सफारी की याद दिलाया है। टाटा पंच को कुल 9कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया। जिनमें 3मोनोटोन और 6डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी।