Hindi News

indianarrative

Tata Safari का लोगों के बीच बढ़ता जा रहा क्रेज, फीकी पड़ी Mahindra XUV700 की चमक

courtesy google

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कुछ सफारी वैरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। एसयूवी की कीमतों में ट्रिम्स के आधार पर 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है। टाटा सफारी का मुकाबला ह्यूंदै अलकाजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है। दरअसल, टाटा मोटर्स अपने एक फ्लैगशिप मॉडल का एक और डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च करने से पहले मॉडल का लुक लीक हो गया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाटा सफारी के टॉप वैरिएंट का एक टीजर जारी किया है।

यह भी पढ़ें- महाकाल की भक्ति में डूबी सारा अली खान, 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का किया जाप, विधि-विधान से की पूजा

कंपनी का कहना है कि वो इसकी लॉन्चिंग 17 जनवरी को करेगी। टाटा सफारी डार्क एडिशन इस वर्जन को हासिल करने वाला टाटा मोटर्स का चौथा मॉडल होगा। पिछले साल की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी, नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के डार्क एडिशन वर्जन लॉन्च किए थे। टाटा मोटर्स ने सफारी एसयूवी को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था। बाद में सितंबर में, कंपनी ने सफारी एसयूवी का गोल्ड एडिशन वर्जन भी लॉन्च किया। टाटा मोटर्स द्वारा साझा किए गए टीजर में सफारी की तीन-पंक्ति वाली सात-सीटर एसयूवी की ग्रिल गहरे रंगों में दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: फैंस को खली इस खिलाड़ी की कमी, वरना साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विनर होता भारत!

सफारी 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो 168 बीएचपी का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी में तीन ड्राइव मोड्स – सिटी, स्पोर्ट्स, इको भी हैं। तीन-पंक्ति केबिन लेआउट के साथ, सफारी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है। यह 6-सीटर वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स के साथ आती है।  सफारी में आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।