भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया को इस हार का मुंह देखना पड़ा। मैच देखने के बाद लोगों को भारतीय टीम में एक भी धाकड़ खिलाड़ी नहीं लगा,जो क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देता। ऐसे में लोगों को इस खिलाड़ी की कमी खली। दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले ही टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अपनी चोट की वजह से बाहर हो गए, जिससे टीम को एक धमाकेदार ओपनर की कमी पूरे दौरे पर महसूस होती रही।
रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल से ओपनिंग कराई गई, लेकिन वो इसमें बुरी तरीके से फेल हुए और साउथ अफ्रीका दौरे पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मयंक कभी भी केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा हमेशा से ही अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर कई बॉलर्स खौफ खाते हैं। रोहित ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं, जिससे पर बाद में आने वाले बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं।
रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7 आतिशी शतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका टूर पर रोहित शर्मा की कमी टीम इंडिया को खलती रही, जबकि मयंक अग्रवाल इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। मयंक अग्रवाल साउथ अफ्रीकी दौरे की 6 पारियों में केवल एक हॉफ सेंचुरी लगा पाए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय फैंस को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 7 रन ही बना सके। उनके बल्ले से रन निकलना ऐसा हो गया है, जैसे लोहे के चने चबाना। ऐसे में आने वाली श्रीलंका सीरीज में उनका टीम से पत्ता कट सकता है।