Hindi News

indianarrative

इस बड़ी कंपनी की 8 लाख से ज्यादा कारों में निकली खराबी, वापस बुलाई गाड़ियां- देखें कहीं आपकी भी Car तो नहीं

टेस्ला ने खराबी के बाद वापस बुलाई 8 लाख से ज्यादा गाड़ियां

कई बार वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों की बिक्री के बाद इसमें हुई गड़बड़ी का पता चलता है जिसके बाद वो बेचे गए वाहनों को रिकॉल कर वापस बुलाती हैं। इस वक्त भी दुनिया की एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की 8लाख से ज्यादा गाडियों में खराबी आई है जिसके बाद कंपनी ने इन कारों की खराबी को ठीक करने के लिए वापस बुला लिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) की और से जानकारी दी गई है।

Also Read: India में लोग जमकर खरीद रहे इस EV SUV कार को, 6 महीने तक है वेटिंग पीरियड- देखें कीमत और खासियत

दरअसल, दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अमेरिका में अपनी 817000से ज्यादा कारों को वापस बुला रही है। इन गाड़ियों में स्टार्ट होने पर ड्राइवर के सीट बेल्ट नहीं पहने होने की स्थिती में वॉइस कमांड फीचर एक्टिवेट नहीं हो रहा था। अमेरिका की राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि, टेस्ला का 2021-2022मॉडल एस और मॉडल एक्स, 2017-2022मॉडल 3, और 2020-2022मॉडल वाई, मोटर व्हीकल सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करने में विफल रहते हैं। टेस्ला इस समस्या के समाधान के लिए ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी।

टेस्ला ने एनएटचटीएसए को बताया है कि, 31जनवरी तक वह इस मुद्दे से संबंधित किसी भी दुर्घटना या चोट से अनजान था। टेस्ला ने एनएचटीएसए के साथ जमा किए डाक्यूमेंट में कहा है कि, साउथ कोरिया ऑटोमोबाइल टेस्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (कात्री) ने 6जनवरी को इस मामले को लेकर टेस्ला को जानकारी दी थी।

Also Read: खरीदने जा रहे हैं ये SUV कार तो पढ़ लें यह खबर- अप्रैल से हो जाएगी 1 लाख रुपये मंहगी

बता दें कि, भारत में भी जल्द ही टेल्सा दस्तक देने वाली है। पिछले काफी समय से कंपनी सरकार के साथ टैक्स को लेकर बातचीत कर रही है। काफी समय से मुंबई की सड़कों पर कंपनी की कई कारों को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। लेकिन टैक्स को लेकर कंपनी की भारत सरकार के साथ अब भी बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि भारत में टेस्ला एक साथ अपनी सात कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।