Hindi News

indianarrative

इस बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने ग्राहकों की जेब पर डाला ‘डाका’, 1 लाख से ज्यादा मंहगी कर दी अपनी ये SUV car

ये SUV कार अप्रैल से हो जाएगी 1 लाख रुपये मंहगी

भारतीय वाहन मार्केट में हाल के दिनों में कई दिग्गज वाहन निर्माताओं कंपनियों ने अपने कई वाहनों के दामों में वृद्धि कर दी है। मारुति ने तो पिछले साल 2021 में एक दो नहीं बल्कि तीन बार अपने वाहनों के दामों में इजाफा किया है। महिंद्रा, टाटा, किया, हुंडई से लेकर लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दामों को बढ़ा दिया है। अब स्कोडा अपनी एक एसयूवी कार की कीमत में इजाफा करने जा रही है वो भी सीधा 1 लाख रुपए का। यानी अब इस कार को लेने के लिए ग्राहकों को एक लाख रुपए और ज्यादा देने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- India में लोग जमकर खरीद रहे इस EV SUV कार को, 6 महीने तक है वेटिंग पीरियड- देखें कीमत और खासियत

स्कोडा भारत में 2022 कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी (Skoda Kodiaq Facelift) लॉन्च करने जा रही है और इससे कुछ महीनों के अंदर स्कोडा फ्लैगशिप मॉडल की कीमत में वृद्धि करेगी। स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2022 कोडिएक SUV की नई कीमत जारी की है जो इस साल 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। तीनों ट्रिम्स की कीमत में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। स्कोडा कोडिएक को चार वैरिएंट में पेश की है, जिसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन और एलएंडके शामिल हैं।

इससे पहले कंपनी ने 2022 कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी को भारत में 10 जनवरी को 34.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। टॉप-स्पेक वेरिएंट एलएंडके की कीमत 37.49 लाख (एक्स-शोरूम) थी। नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, स्कोडा कोडिएक एसयूवी का स्टाइल वेरिएंट 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। मिड-ट्रिम स्पोर्टलाइन वेरिएंट अब 36.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगा। टॉप स्पेक लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट 38.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंडियन कारों की भारी डिमांड ने उड़ाई विदेशी कंपनियों की नींद- SUV कारों की सेल में सबसे टॉप पर Tata की ये कार

नई प्राइस लिस्ट के मुताबकि, स्कोडा कोडिएक एसयूवी का स्टाइल वेरिएंट 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। मिड-ट्रिम स्पोर्टलाइन संस्करण अब 36.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगा। टॉप स्पेक लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट 38.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएगा।