भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इस वक्त भारतीय वाहन मार्केट में एक कंपनी की गाड़ियों को जमकर पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, स्कोडा ऑटो और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। स्कोडा ऑटोकी बिक्री अप्रैल में पांच गुना होकर 5152 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 961 वाहन बेचे थे। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा, यह काफी खुशी की बात है कि सेडान की वजह से कंपनी बिक्री के मामले में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। स्लाविया मॉडल काफी सफल है। वहीं कुशाक एसयूवी को भी रोज नया घर मिल रहा है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री अप्रैल में 57 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,085 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने डीलरों को 9,600 गाड़ियों को भेजा था। टीकेएम के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सेल्स और मार्केटिंग अतुल सूद ने कहा, नए वित्त वर्ष में मांग में काफी तेजी है। अप्रैल, 2021 की तुलना में इस साल हमारी बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी है।