भारतीय बाजारों में दिग्गज वहान निर्माता कंपनी स्कोडा की जबरदस्त लोकप्रियता है। कंपनी की कई लग्जरी कारें हैं जिन्हें भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। अब स्कोडा अपनी एक नई सेडान लॉन्च करने जा रही है जो आने वाले अगले साल में सड़कों पर धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने खुद इसके लॉन्च का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- अचानक बढ़ी Maruti Suzuki की इस कार की मांग- 26KM से ज्यादा का देती है माइलेज
दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि स्कोडा की नई सेडान स्लाविया (Skoda Slavia) है जिसकी लॉन्चिंग अगले साल 2022 मार्च में हो रही है। स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) फेसलिफ्ट के भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद कम है ऐसे में माना जा रहा है कि स्कोडा स्लाविया को रैपिड की जगह पेश किया जाएगा। स्लाविया स्कोडा के प्रीमियम सेडान लाइन-अप में शामिल होगी जिसमें ऑक्टेविया और सुपर्ब भी मौजूद हैं।
लॉन्च के बाद स्कोडा स्लाविया का टक्कर होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और कई दूसरे सेडान कारों से टक्कर होगा। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि, स्कोडा स्लाविया की कीमत 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसके साथ ही ये सेडान कार फर्स्ट-जनरेशन ऑक्टेविया (Skoda Octavia) से भी बड़ी है।
यह भी पढ़ें- Tata-Mahindra को पछाड़ खूब बिक रही है ये SUV कार
स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर की बात करें तो इसमें, डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो कुशाक एसयूवी के अंदर देखने को मिलता है। साथ ही माना जा रहा है कि इसमें कुशाक SUV की ही तरह सेंटर्ड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में डुअल-टोन इंटीरियर में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के तौर पर देखें तो, इसमें 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स, टीपीएमएस, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी जैसे फीचर्स दिया जा सकता है।