Hindi News

indianarrative

मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन देने के लिए Skoda ने की तैयारी, जल्द लाने वाली है अपनी धांसू नई कॉम्पैक्ट SUV

मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन देने के लिए Skoda ने की तैयारी

भारतीय बाजार इतनी बड़ी है कि यहां सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। अब वहान मार्केट को ही ले लें तो जब भी कोई कंपनी अपनी वाहन लॉन्च करती है तो उसकी नजर खासकर भारतीय वाहन मार्केट पर ज्यादा रहती है। भारतीय वाहन मार्केट में न जाने कितनी कंपनियों की रिढ़ की हड्डी है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, स्कोडा, निशान, एमजी मोटर्स, किआ के अलावा भी कई कंपनियों भारतीय बाजार पर ज्यादा निर्भर रहती हैं। इस वक्त देश में SUV वाहनों का खूब बोलबाला है। ऐसे में अब सड़कों पर जल्द ही स्कोडा की एक नई कॉम्पैक्ट SUV नजर आने वाली है।

स्कोडा सब -4 मीटर कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इस जानकारी का खुलासा चीफ एग्जीक्यूटिव थॉमस शेफर ने किया। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इंडिया 2.5 स्कीम के तहत पहला प्रोडक्ट होगा और प्रोडक्शन जनवरी 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। मेकर ने पहले ही कुशाक और स्लाविया के साथ भारत 2.0 स्ट्रेटजी को लागू कर दिया है। इन दोनों को भारतीय बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

नई SUV के बारे में बात करें तो ये सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0IN पर बेस्ड होगी जिसका इस्तेमाल वो पहले से ही कुशाक और स्लाविया के लिए यूज कर रहे हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में तैयार किया जाएगा और दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट की जाएगी। इसे मैक्सिको, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जाएगा। इसलिए, इसे आकर्षक दिखने की जरूरत होगी ताकि इसे इंटरनेशनल बाजारों में खरीदार भी मिल सकें।

सब-4 मीटर सेगमेंट भारत के लिए स्पेसिफिक है, जिसके कारण हमारे देश के लिए एक पूरी तरह से नया प्रोडक्ट बनाने की जरूरत है। यह एक वजह है कि फॉक्सवैगन नई जनरेशन पोलो नहीं ला रहा है। लॉन्च होने के बाद स्कोडा के इस कॉम्पैक्ट SUV का टक्कर मारुति सुजुकी ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सॉन से होगा।