Hindi News

indianarrative

इस SUV ने लॉन्च होते ही मचाया धामाल, बढ़ी डिंमाड- दोगुनी से भी पार हो गई कंपनी की बिक्री

इस SUV ने आते ही किया कमाल

इस वक्त घरेलू मार्केट में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में स्कोडा ने अपनी नई चमचमाती हुई और अधुनिक सुविधाओं से लैस स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस मिड-साइद एसयूवी के टॉप-एंड स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट को अपडेट किया है इसके बाद भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही कंपनी के वाहनों की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें- बंद होने जा रही है ये खूबसूरत कार- देखिए आखिरी बार कैसे खरीद सकते हैं

कंपनी की माने तो पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में स्कोडा की सेल में 116 फीसदी, यानी दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा देखा गया है। अक्टूबर 2021 में स्कोडा ऑटो ने कुल 3,065 यूनिट्स की बिक्री की है। जो पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 116 फीसदी ज्यादा है। अक्टूबर 2020 में कंपनी ने कुल 1,421 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी की कहना है कि सबसे ज्यादा कंपनी की Kushaq SUV को खरीदा गया है। बता दें कि इस एसयूवी को इसी साल जून में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस कार को 15 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं से लैस

स्कोडा कुशाक अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। अन्य स्कोडा कारों की तरह कंपनी ने स्कोडा कुशाक को आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं से लैस किया है। इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Skoda Kushaq का इंजन

भारतीय बाराज में स्कोडा कुशाक को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। बेस मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, वहीं टॉप मॉडन में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन अधिकतम 148bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक शामिल होंगे। दूसरी तरफ, 1.0 लीटर टर्बो इंजन 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए, इस इंजन को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- टोयोटा ने लॉन्च की अपनी पहली SUV इलेक्ट्रिक कार- सिंगल चार्ज पर भागेगी दिल्ली से कानपुर तक

Skoda Kushaq की कीमत

स्कोडा कुशाक की कीमत की बात करें तो अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 14 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है।