Hindi News

indianarrative

टोयोटा ने लॉन्च की अपनी पहली SUV इलेक्ट्रिक कार- सिंगल चार्ज पर भागेगी दिल्ली से कानपुर तक

आ गई सिंगल चार्ज में दिल्ली से कानपुर तक जाने वाले इलेक्ट्रिक SUV कार

वो समय दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की वहानों की जगह इलेक्ट्रक वाहनें दौड़ते हुए नजर आएंगी। एक तो पर्यावरण के लिहाज से इलेक्ट्रिक कारें काफी सही हैं और दूसरी ओर तेल के बढ़ते दामों के चलते इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ते जा रही है। आने वाले समय में कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाली हैं। इस वक्त टोयोटा ने अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक SUV कार से पर्द उठा दिया है जो सिंगल चार्ज में दिल्ली से कानपुर तक का सफर कराएगी।

यह भी पढ़ें- इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV, सिर्फ एक महीने में हुई 18 हजार बुकिंग

टोयोटा ने अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से पर्दा उठाया है, जिसका नाम BZ4X है और यह BZ सीरीज के तहत लॉन्च हुआ है। इस सीरीज के तहत कई और मॉडल भी लॉन्च होंगे। BZ एक शॉर्ट फॉर्म है और इसका पूरा नाम बियोन्ड जीरो है, जो कार्बन तटस्थता को दर्शाता है। टोयोटा BZ4X के लिए प्लेटफॉर्म सुबारू कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक एसयूवी को तैयार किया जा रहा है।

टोयोटा की नई कार में 71.4kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देती है। यानी की सिंगल चार्ज में यह कार दिल्ली से कानपुर तक का सफर तय कर सकती है। इसके अलावा ऑल-व्हील-ड्राइव एडिशन के लिए लगभग 460 किमी होने का दावा किया है। फ्रंट व्हील ड्राइव एडिशन सिंगल चार्ज में 150kW मोटर को स्पोर्ट करता है ऑल-व्हील ड्राइव पर प्रत्येक एक्सल में 80kW की मोटर होती है। इसके साथ ही 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक इसे चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आ गई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर फॉर्मूला Racing Car- देखें इसकी खासियत

इंटीरियर की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी कार का लुक बेहद ही शानदार है। इसमें स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ विंग के आकार के स्टीयरिंग के बीच एक स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम दिया (वन-मोशन ग्रिप) गया है। BZ4X EV से पर्दा उठाने से साथ ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में एंट्री की है और साल 2025 तक सात bZ मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग है।