Hindi News

indianarrative

आ गई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर फॉर्मूला Racing Car- देखें इसकी खासियत

आ गई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर फॉर्मूला Racing Car

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। इस कड़ी में अब दुनिया की पहली टू-सीटर फॉर्मूला रेस कार आ गई है।

यह भी पढ़ें- अब इंडिया को मिलने वाली पहली Electric क्रूजर बाइक- ये कंपनी करेगी इस दिन लॉन्च

जॉनसन मैथे और एनविजन वर्जिन रेसिंग, स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 31 अक्टूबर 2021 के यूनाइटेड नेशन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस, COP26 में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर इलेक्ट्रिक फॉर्मूला रेस कार को पेश होगी। बीस्पोक टू-सीटर रेस कार का आइडिएशन बेहतर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए किया गया था जो ई-मोबिलिटी को बड़े पैमाने पर अपनाने में सक्षम बनाती हैं।

ये रेस कार जॉनसन मैथे और कार्बन न्यूट्रल फॉर्मूला ई टीम एनविजन वर्जिन रेसिंग के बीच साझेदारी में बनाई गई है। इसे यूरे में मोटरस्पोर्ट के गर सिल्वरस्टोन में डेल्टा कॉसवर्थ द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया था। एनविजन वर्जिन रेसिंग डेवलपमेंट टीम में बेहतरीन ऑन-ट्रैक फरफॉर्मेंस देने के लिए रेसर के डिजाइन के सभी बिंदुओं पर जोर देकर फोकर किया है। इस कार में एक टू-सीटर कार्बन-फाइबर मोनोकॉक प्लेटफॉर्म है जिसे ड्राइवर और एक एक्स्ट्रा पैसेंजर को एडजस्ट करने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है।

यह भी पढ़ें- इंडिया को मिली एक और पावरफुल देशी इलेक्ट्रिक बाइक- बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज पर भागेगी 140Km तक

कार eLNO कैथोड तकनीक के साथ, बैटरी पैक में सिलिंड्रिकल 602030 सेल कुल 47kWh कैपेसिटी के लिए 200 Wh/kg सेल एनर्जी डेंसिटी और 585 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल आउटपुट दिया गाय है। इसमें एडवांस इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन दिया गया ताकि पहियों को 335 बीएचपी की पावर मिल सके।