Hindi News

indianarrative

इंडिया को मिली एक और पावरफुल देशी इलेक्ट्रिक बाइक- बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज पर भागेगी 140Km तक

इंडिया को मिली एक और पावरफुल देशी इलेक्ट्रिक बाइक

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। अब देश के सामने एक और जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइल आने वाली है जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

Also Read: सिर्फ 2.35 लाख रुपए में खरीदें Honda की यह लग्जरी कार- देखिए कहां और कैसे मिलेगी

एनिग्मा इलेक्ट्रिक 'कैफे रेसर' मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग सोमवार (25 अक्टूबर) से अधिकृत डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर माना जा रहा है कि, यह दिवाली के मौके पर पेश की जाएगी। भारत में इस वक्त कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टप कंपनियां ऊभर कर सामने आई हैं उनमें से एक है, एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड।

कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक बाइक 'कैफे रेसर' के लॉन्चिंग की घोषणा की थी। ग्रहकों को इसमें कुल 5 रंगों का ऑप्शन मिेलगा अर्ल ग्रे, मिलिट्री ग्रीन, थंडर व्हाइट, आरएमएस रेड और लॉग ऑरेंज शामिल हैं। इसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। इसमें 72V 50Ah LifePo4 (लिथियम फेरो फॉस्फेट) बैटरी दिया है। इसकी रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि, यह सिंगल चार्ज में लगभग 140 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है।

Also Read: Renault अपनी सबसे सस्ती SUV पर दे रही बंपर छूट- 1 लाख से भी ज्यादे का Discount

इसकी टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जो कि पेट्रोल से चलने वाली बाइक के जैसा ही है। इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे और पूरी चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे। कंपनी इस बाइक के बैटरी के लिए 5 साल और स्पोक व्हील के लिए 3 साल की वारंटी दे रही है।