Hindi News

indianarrative

Ola का फिर धमाल- लॉन्च किया पहला हाइपर चार्जर, सिर्फ इतने देर में चार्ज हो जाएगी बैटरी

Electric Scooter Launched its first hypercharger

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। इस वक्त ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड है, कंपनी ने टेस्ट ड्राइव से पहला हाइपर चार्जर पेश किया है जिसके जरिए सिर्फ 18 मिनट में ही बैटरी आधी चार्ज हो जाएगी

यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं ये SUV कार तो पढ़ लें यह खबर- कंपनी बढ़ाई इतने हाजर रुपए कीमत

बताते चलें कि, ओला अपनी पहली टेस्ट ड्राइव की शुरुआत दिवाली के बाद करेगी, इससे पहले कंपनी ने बड़ा घोषणा करते हुए पहला हाइपरचार्जर पेश किया है। सीईओ भाविष अग्रवाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी शेयर की है। एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, पहला @OlaElectricहाइपरचार्जर लाइव हो गया। मॉर्निंग ट्रिप के बाद मेरे S1 को चार्ज करना।

बदा दें कि, कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह अपने हाइपचार्जर सेटअप के तहत अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग सपोर्ट स्थापित करेगी। 400 भारतीय शहरों में 100,000 से अधिक स्थानों/टचप्वाइंट में स्थापित किया जाएगा। ओला दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर चुकी है, पहली एस वन और दूसरी एसवन प्रो। ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है वहीं, एसवन प्रो सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़ें- Renault अपनी सबसे सस्ती SUV पर दे रही बंपर छूट- 1 लाख से भी ज्यादे का Discount

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि 10 नवंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। लेकिन कंपनी ने उससे पहले ही इस हाइपर चार्जर की घोषणा कर दी है। कीमत की बात करें तो इसके एसवन की कीमत 1 लाख रुपए (एक्स शो रूम) है और एस वन प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शो रूम) रखी गई है।