Hindi News

indianarrative

अब इंडिया को मिलने वाली पहली Electric क्रूजर बाइक- ये कंपनी करेगी इस दिन लॉन्च

अब इंडिया को मिलने वाली पहली Electric क्रूजर बाइक

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। अब देश के सामने एक और जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है जो भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी।

Also Read: इंडिया को मिली एक और पावरफुल देशी इलेक्ट्रिक बाइक- बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज पर भागेगी 140Km तक

दरअसल, कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अनाउंसमेंट किया है कि वो जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी। देश में अधिक कस्टमर्स को बौटरी पावर देने के लिए एक किफायती प्राइस का भी वादा किया है। कोमाकी वर्तमान में चार इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर चुकी है और अब इलेक्ट्रिक क्रूजर पर अपना सबसे बड़ा दांव लगाने जा रही है।

कंपनी की और जारी एक बयान में, कंपनी ने दो पिलर्स के रूप में अफोर्डेबिलिट और एक्सेस पर फोकस किया है, जिस पर इलेक्ट्रिक बाइक क्रूजर बेस्ट होगी। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा है कि, यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं। हमारा आखिरी उद्देश्य हर कस्टमर सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करना है। अब जब हमने यूटिलिटी सेक्शन में एक मजबूत पैर जमा लिया है, तो इस सेगमेंट में हम कस्टमर्स की मांगों को पूरा करना चाहते हैं। हमारे नए क्रूजर का लॉन्च एक बयान है कि ईवीएस केवल रोजमर्रा के उपयोग के लिए नहीं हैं, वे एक वैकेशन के साथी भी हो सकते हैं।

Also Read: Ola का फिर धमाल- लॉन्च किया पहला हाइपर चार्जर, सिर्फ इतने देर में चार्ज हो जाएगी बैटरी

इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा कोमाकी भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर चुकी है। इसमें कोमाकी एक्सजीटी-एक्स1 (Komaki XGT-X1) शामिल है जो कंपनी दावा करती है कि ये इस वक्त देश की सबसे किफायती ई-स्कूटर है।