Hindi News

indianarrative

इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV, सिर्फ एक महीने में हुई 18 हजार बुकिंग

इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV

इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। कई वाहन कंपनियां लगातार अपनी नई-नई SUV कारें पेश कर रही हैं इस कड़ी में 23 सितंबर 2021 को Volkswagen ने अपनी शानदार SUV कार Taigun लॉन्च किया था जिसको ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब तक सिर्फ एक महीने में इस एसयूवी को 18 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

Also Read: आ गई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर फॉर्मूला Racing Car- देखें इसकी खासियत

आंकड़ों को देखें तो इस एसयूवी को हर दिन औसतन 250 बुकिंग मिली है। खास बात यह रही कि इतनी बुकिंग के साथ यह कार 2021 के लिए पूरी तरह बुक हो चुकी है। इसके चलते फिलहाल कंपनी ने बुकिंग को कुछ दिनों के लिए बंद भी कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है इस एसयूवी की खासियत।

इसकी खासियत के बारे में बात करें तो इसमें दो प्रेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा। 1.0 लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है। टाइगन का 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 5000 से 5500rpm और 178Nm के पीक टॉर्क पर 115 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया दया है।

Volkswagen Taigun SUV में ग्राहकों को चार ऑप्शन मिलेंगे कंफर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन और GT। इसके कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपए है और यह 17.50 लाख तक जाती है।

Also Read: इंडिया के लिए Tata से लेकर Maruti तक ला रही हैं ये CNG कारें- देखिए क्या होगी कीमत

फॉक्सवैग ताइगुन में 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ दिया गया है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ) भी दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।