Hindi News

indianarrative

इंडिया के लिए Tata से लेकर Maruti तक ला रही हैं ये CNG कारें- देखिए क्या होगी कीमत

Tata से लेकर Maruti तक ला रही हैं ये CNG कारें

देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है, इस बीच सरकार से कीमत कम करने की आस लगाए बैठे को लोगों को उम्मीदें कम ही दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद अब पेट्रो-डीजल की वाहनों के बजाय लोग इलेक्ट्रिक और CNG वाहनों की ओर भाग रहे हैं। भारतीय बाजार में मौजूद वाहन निर्माता कंपनियां भी इन दिनों अपने प्रोडक्शन में पेट्रोल-डीजल के बाजय इलेक्ट्रिक और CNG कारों को बनाने में ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इस कड़ी में अब टाटा से लेकर मारुती तक अपनी टॉप सेलिंग कारों की CNG वेरिएंट लेकर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में Toyota की भी कर निकली फिसड्डी- बुरी तरह हुई दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय बाजार में जहां SUV कारों की भारी डिमांड हैं तो वहीं, हैचबैक कारों की भी अपनी अलग ही पहचान है। नई हैचबैक की एक सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी और यहां हमने उनमें से टॉप 5 कारों की एक लिस्ट तैयार की है।

न्यू-जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो- 2014 में लॉन्च हुई मारुति सेलेरियो में कंपनी अब एक जनरेशन चेंज करने की प्लानिंग कर रही है। नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो भारत में नवंबर के तीसरी सप्ताह उतारी जाएगी। खबरों की माने तो कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी काम कर रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी– मारुति इन दिनों अपनी शहरों और गावों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी।

टाटा टियागो सीएनजी– टाटा मोटर्स इन दिनों मार्केट में जबरदस्त हंगामा मचा रही है। इधर बीच कंपनी ने एक से बढ़कर एक हैचबैक, सेडान, SUV और इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया है, कंपनी की टाटा टियागो हैचबैक कार बेस्ट सेलिंग में शामिल है, इसे भारत की सड़कों पर खूब देखा जा रहा है। अब कंपनी इसके CNG वेरिएंट पर काम कर रही हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट– भारत में मारुति अपनी एक और ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, माना जा रहा है कि ये 2022 की शुरुआत में मार्केट में उतारी जाएगी। अपडेट किए गए मॉडल में कुछ बाहरी बदलाव होंगे, जैसे कि रीस्टाइल्ड फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और फिर से डिजाइन किए गए एलईडी टेललाइट्स. इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- सेफ्टी के मामले में फिसड्डी निकली Maruti की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मिली जीरो स्टार रेटिंग

Citroen C3– Citroen C3 के 2022 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी टक्कर भारतीय बाजार में कई SUV कारों से होगी जिसमें मारुति विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट शामिल है।