Hindi News

indianarrative

Skoda ला रही है ऐसी सब-कॉम्पैक्ट SUV जो ब्रेजा-वेन्यू जैसी कारों की कर देगी छुट्टी

Skoda ला रही है ऐसी सब-कॉम्पैक्ट SUV

इस वक्त घरेलू मार्केट में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। स्कोडा भारत में ऐसी सब-कॉम्पैक्ट SUV लाने जा रही है जो कई वाहनों को टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें- इन एडवांस फीचर्स के साथ आएगी Maruti की खूब बिकने वाली ये SUV कार

स्कोडा की इस अपकमिंग कार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, लॉन्चिंग के बाद हुंडई की वेन्यू, किया सोनेट, मारुती की ब्रेजा जैसी कारों से होगा। कंपनी के चेयरमेन ने बताया है कि वह आने वाले समय में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। अभी कंपनी का ध्यान Skoda Slavia पर है, जो 18 नवंबर को लॉन्च होगी।

Skoda Slavia स्कोडा रैपिड की जगह लेगी जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें दो तरह के इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल होगा, जो 114 एचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया जाएगा। दूसरा इंजन 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा, जो 148 एचपी की पावर जनरेट कर सकेगा और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय बाजारों में जमकर बिक रही यह प्रीमियम हैचबैक कार

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कॉम्पैटिबिलिटी, वायरलेस चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पावर्ड सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, और के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।