Hindi News

indianarrative

इन एडवांस फीचर्स के साथ आएगी Maruti की खूब बिकने वाली ये SUV कार

इन एडवांस फीचर्स के साथ आएगी Maruti की खूब बिकने वाली छोटी SUV

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने कई वाहनों पर काम कर रही है। जैसा की देश में तेल के दाम लगातार ऊचाईं पर है और आम जनता तेल वाहन के बदले कोई नया विकल्प की तलाश में है, तो ऐसे में कंपनियों ने CNG कारों और इलेक्ट्रिक वहानों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। मारुति भी अपने कई इलेक्ट्रिक वहान बना रही है लेकिन इससे पहले कंपनी अपने कई पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है और साथ ही अपने कई वाहनों को अपडेट भी कर रही है। जिसमें से एक है मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर कार S-cross जिसे अब कंपनी अपडेट करने जा रही है।

S-cross की एक तस्वीर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है जिसमें कार के LED हेडलैंप को साफ तौर पर देखा जा सकता है। सुजुकी इटली के सोशल मीडिया पेज ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, एक नया सुजुकी मॉडल आ रहा है! ऑफिशल प्रीमियर में बस 14 दिन बाकी हैं। उम्मीद है कि नया मॉडल 2022 सुजुकी एस-क्रॉस होगा, जिसका 25 नवंबर, 2021 को इटली में ग्लोबल प्रीमियर होगा। इसे अन्य मार्केट में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि, सुजुकी एस-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसके डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन, कुछ नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे- फ्रंट ग्रिल, लाइटिंग सिस्टम और अलॉय व्हील डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

खबरों की माने तो नए मॉडल में वर्मान एस क्रॉस के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स लैस किए जाएं, जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ इंटीरियर में भी बदलाव होगा। इसके साथ ही इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल किए जाएंगे।