इंडियन मार्केट में इन दिनों जहां एसयूवी और सेडान कारों का दबदबा है तो वहीं, हैचबैक कारों की भी अपनी अलग पहचान है। भारतीय बाजार में इस वक्त एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियों की हैचबैक कारों एक दूसरे को टक्कर देती हैं लेकिन इन दिनों तीन हैचबैक कारों की देश में जबरदस्त डिमांड है और अक्टूबर 2021 में ये कारें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार हैं।
यह भी पढ़ें- इन एडवांस फीचर्स के साथ आएगी Maruti की खूब बिकने वाली ये SUV कार
मारुति सुजुकी बलेनो
सबसे ऊपर नाम मारुति सुजुकी की बलेनो का है जिसकी, बीते महीने 15,573 यूनिट्स बिकी हैं, जो अक्टूबर 2020 के मुकाबले 29 फीसदी की गिरावट है। पिछले साल अक्टूबर में इसकी 21,971 यूनिट्स बिकी थीं। इस हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.45 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा अस्ट्रेज
टाटा इन दिनों देश में अपनी नई-नई कारों को लॉन्च कर जमकर धूम मचा रहा है। टाटा की कई करों हैं जो माइलेज के साथ साथ मजबुती के मामले में भी सबसे आगे हैं और सेफ्टी के मामले में भी टाटा की कारें टॉप पर हैं। टाटा की अल्ट्रेज बेहद ही खूबसूरत कार है जो पिछले महीने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में दूसरी बेस्टसेलर रही है। अक्टूबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज़ की 5,128-यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 6,730-यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह अल्ट्रोज की बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इस हैचबैक की कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.59 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें- महंगी हुई Yamaha की ये बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल- देखें अब कितनी हुई कीमत
हुंडई आई20
हुंडई आई20 तीसरे नंबर है, हुंडई की i20 की भी देश में खासा लोकप्रियता है। इस हैचबैक कार की कुल 4,414 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 8,399-यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह आई20 की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इस हैचबैक की कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.40 लाख रुपये तक जाती है।