Hindi News

indianarrative

महंगी हुई Yamaha की ये बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल- देखें अब कितनी हुई कीमत

महंगी हुई Yamaha की ये बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल-

इन दिनों दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के दामों में वृद्धी कर रही हैं। इस बीच अब यामाहा ने भी अपनी एक खूबसूरत मोटरसाइल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह बाइक हाल ही में इंडिया में लॉन्च की गई थी लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा चुकानी होगी। इसकी बेस कीमत 1.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी जो अब थोड़ी ज्यादा हो गई है।

Yamaha YZF-R15V4 की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक में कुछ हाई-स्पेक इक्विपमेंट जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर (ऑप्शनल) जैसे फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स हैं। इसके अलावा, बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। इसका हार्डवेयर पैकेज साइड-डाउन फोर्क्स, एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म और एक डेल्टा बॉक्स फ्रेम जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स को लिस्ट करता है।

इस बाइक में एक नया इंटेक और टाइटेनियम एग्जॉट भी दिया है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसने सख्त एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करने में मदद की है। 2022MT-10 165.9hp पावर और 112Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अब सभी वेरिएंट की कीमत में तीन हजार रुपए की बढ़ोतरी की है।

Yamaha R15 V4 की प्राइस लिस्ट की बात करें तो दिल्ली में सभी एक्स-शोरूम के मुताबिक R15 V4 मैटेलिक रेड की कीमत 1,70,800 रुपए, R15 V4 डार्क नाइट की कीमत 1,71,800 रुपए, R15 V4 रेसिंग ब्लू की कीमत 1,75,800 रुपए, R15 V4 मैटेलिक ग्रे की कीमत 1,80,800 रुपए और R15 V4 मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP वेरिएंट की कीमत 1,82,800 रुपए देने होंगे।