भारतीय वाहन बाजारों में इस वक्त एक से बढ़कर एक कंपनियों ने अपनी कारें लॉन्च की हैं, SUV, सेडान से लेकर हैचबैक कारों में कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। कई विदेशी कंपनियों ने भी भारतीय बाजारों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं इन्हीं में से एक है स्कोडा जिसने, इंडियन मार्केट में एक से एक खूबसूरत कारें दी हैं। कंपनी की एक सेडान कार अब बंद होने वाली है।
Skoda ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार रैपिड का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, लेकिन अब भी कंपनी इसके बची बुई युनिट्स की सेल करेगी। कंपनी का कहना है कि कार की जितनी यूनिट तैयार है, सिर्फ उतनी ही बिक्री होगी, जिसके बाद स्कोडा रैपिड की बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि बिक्री की डेट या फिर टाइमलाइन का जिक्र नहीं है। कंपनी ने हाल ही में Skoda Rapid Matt Edition लॉन्च किया था।
ग्राहकों के पास स्कोडा की कई और कारें हैं जो मार्केट में धूम मचा रही हैं, इसके अलावा 18नवंबर को Slavia को पेश करने जा रही है, जो स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। Skoda Rapid साल 2011में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई थी और बीते 10वर्षों में इस कार की एक लाख यूनिट की बिक्री हुई है।
Also Read: इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV, सिर्फ एक महीने में हुई 18 हजार बुकिंग
स्कोडा इंडिया का कहना है कि, नई स्लाविया सेडान मैजूदा स्कोडा रैपिड की तुलना में चौड़ी और लंबी है इसका व्हीलबेस भी ज्यादा रखा गया है, जो इसे आकर्षक डिजाइन के साथ शानदार लुक भी दिया गया है। नई स्लाविया सेडान 4541 मिमी लंबी, 1752 मिमी चौड़ी, 1487 मिमी लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2651 मिमी होगा। वहीं, इसके फीचर्स और कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।