पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के चलते अब लोग दूसरे विकल्प की ओर भाग रहे हैं। इधर बीच इलेक्ट्रिक वहानों की डीमांड तेजी से बढ़ी है साथ ही CNG वाहनों की भी मांग में उछाल देखने को मिल रहा है। इस देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की एक CNG कार की अचानक मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही इसमें माइलेज भी 26KM प्रति लीटर से ज्यादा की मिल रही है जिसकी वजह से लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। डिमांड इतनी ज्यादे बढ़ गई है कि कंपन तो सप्लाई देने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- अब इन शहरों में भी होगी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी के पास वर्तमान में 280,000 कारों के ऑर्डर हैं, जिनमें से 1,20,000 गाड़ियां (करीब 43 फीसदी) सीएनजी मॉडल हैं। कंपनी के अनुसार, सबसे ज्यादा डिमांड 7 सीटर मारुति अर्टिगा सीएनजी की है। सीएनजी के कुल पेंडिंग ऑर्डर में से 50 फीसदी (60 हजार से ज्यादा) से ज्यादा अर्टिगा के हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी गाड़ी है। वैगनआर सीएनजी के 30 फीसदी (करीब 36000) ऑर्डर अभी डिलिवर किए जाने हैं।
यह मारुति का सबसे महंगा मॉडल है जो सीएनजी के साथ आता है और साथ ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार भी है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 91bhp और 122Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी में यह 26.08 किमी/किग्रा का माइलेज ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें- Tata-Mahindra को पछाड़ खूब बिक रही है ये SUV कार
फीचर्स के तौर पर भी इसमें अच्छी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें मल्टी-फंक्सन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, पावर विंडोज जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं।