Hindi News

indianarrative

भारत में जल्द आ रही Tesla की इलेक्ट्रिक कार- स्पॉट हुए कंपनी के सुपरचार्जर

भारत में जल्द आ रही Tesla की इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की तैयार कर रही है। लेकिन की कारणों की वजह से अबतक नहीं लॉन्च हो पाई है। लेकिन अब लगता है कि कंपनी ने पूरी तरह से कमर कस ली है क्योंकि, अमेरिकी ऑटोमेकर ने पहले ही भारत में अपना ग्राउंडवर्क करना शुरू कर दिया है। भारतीय सड़कों पर टेस्ला मॉडल 3 की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं और अब सुपरचार्ज को लेकर नई तस्वीर सामने आई है।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों को लेकर इस देशी कंपनी ने कसी कमर

जो तस्वीर समाने आई है उससे पता चलता है कि भारतीय बाजार में टेस्टा अपने वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करना शुरू कर दिया है। टेस्ला क्लब इंडिया के ट्विटर अकाउंट द्वारा हाल ही में अपलोड की गई एक तस्वीर में, हम भारत में टेस्ला के कुछ सुपरचार्जर देख सकते हैं। इन सुपरचार्जर यूनिट्स को V2 150kW स्टेशन माना जाता है, जिन्हें चार्जिंग के लिए दो प्लग मिलते हैं, टाइप 2 और CCS2। इस्तेमाल के दौरान, इन दो चार्जिंग प्लग में से केवल एक ही ऑपरेट किया जा सकता है। टेस्ला के ये हाई पावर सुपरचार्जर केवल 30 मिनट में टेस्ला वाहन को 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही यह SUV- साल भर में बिक गई इतनी कारें

भारतीय बाजार में आने के लिए टेस्ला काफी समय से कोशिशें कर रही है। कंपनी ने बैंगलोर में एक कॉर्पोरेट ऑफिस भी सेटअप कर लिया है और भारत में मॉडल 3 और मॉडल वाई के टेस्टिंग मॉडल लाई है। टेल्सा इस कोशिश में है कि उसकी इलेक्ट्रिक कारों के इंपोर्ट फीस पर छूट दी जाए। इसके लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है, जिससे उसे अपने वाहनों की उचित कीमत मिल सके।