Hindi News

indianarrative

इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही यह SUV- साल भर में बिक गई इतनी कारें

इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही यह SUV कार

दुनिया में जब की कोई वाहन लॉन्च होती है तो हर किसी की नजर भारत के बाजारों पर होती है। घनी आबादी के कारण यहां पर वाहनों की बिक्री ज्यादा होती है। देश में जहां हैचबैक और सेडान कारों की डिमांड है तो वहीं, SUV वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। कोरोना महामारी में भी देखा गया कि कई नई लॉन्च हुई SUV की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई। इस वक्त देश में एक SUV कार खूब पसंद की जा रही है और इसे सिर्फ सालभर में रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिली है।

यह भी पढ़ें- महंगी हो गई देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ये देशी SUV कार

जापान की लोकप्रिय कार कंपनी निसान मोटर्स ने भारतीय बाजार में पिछले ही साल अपनी जबरदस्त सबकॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च किया था। जिसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। लॉन्च के बाद से अब तक 30,000 से ज्यादा ग्राहकों ने कार को खरीदा है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद इस कार का भारतीय बाजार में खासा क्रेज था। इसके अलावा कोरोना के बाद जब आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो इस कार की मांग काफी बढ़ गई। लॉन्च के एक साल से भी कम समय में कंपनी को निसान मैग्नाइट की कुल 72,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- 2 लाख रुपए से भी कम में घर ले आए Hyundai की ये चमचमाती हुई कार

कीमत

5 सिटर निसान मैग्नाइट जब लॉन्च हुई थी उस दौरान उसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए से भी कम थी। बाद में इसके कीमत में बदलाव करते हुए शुरुआती कीमत 6 लाख के आसपास कर दिया गया। यानी की 5.71 लाख रुपए से लेकर 10.15 लाख रुपए तक की रेंज तक जाती है। कंपनी ने इसके इंजर ने साथ सेफ्टी पर भी खासा ध्यान दिया है। कार ने क्रैश टेस्ट में NCAP की ओर से 4 स्टार रेटिंह प्राप्त की है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले यूनिट दिया गया है।