इन दिनों कई दिग्गज वाहन निर्माताओं ने अपनी कई कारों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा तक ने कई लोकप्रिय कारों के दाम बढ़ा कर जनता की जेब पर असर डाला है। अब टाटा ने भी अपनी सबसे ज्यादा बिकनी वाली SUV कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 2 लाख रुपए से भी कम में घर ले आए Hyundai की ये चमचमाती हुई कार
टाटा की यह SUV कार है नेक्सॉन (Tata Nexon SUV Car) है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी ने नेक्सॉन की कीमतों में 11 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट में 11 हराज रुपए और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10,500 रुपए तक बढ़ाई गई है। पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने नेक्सॉन की कीमतों में इजाफा किया है।
कीमत बढ़ने के बाद अब नेक्सॉन के लिए 7.30 लाख रुपये देने होंगे। नेक्सॉन के टॉप-एंड वेरियंट- XZA+(O) Dark की कीमत 13,34,900 रुपये हो गई है, जो पहले 13,23,900 रुपये थी। हालांकि, अभी कई ऐसे वेरिएंट हैं जिनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही नेक्सटन ने कुछ डीजल वेरिएंट्स को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। कंपनी की एंट्री-लेवल XE, मिड-स्पेक XMA और XMA(S) के अलावा XZ और XZA+(S) को भी बनाना बंद दिया है।
नेक्सॉन के इंजन के बारे में बात करें तो ये दो ऑप्शन में आती है। पहली 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड और दूसरी 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है। टाटा की इस एसयूवी का पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 118hp पावर और 1750rpm पर 170Nm का टॉर्क देता है। डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 109bhp की पावर और 1500rpm पर 260Nm का टॉर्क देता है।
यह भी पढ़ें- EV कारों की छुट्टी करने आ रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार
फीचर्स
नेक्सॉन में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही सेफ्टी के मामले में इसे ग्लोबल कार क्रैश टेस्ट करने वाली NCAP की ओर से 5 स्टार मिला हुआ है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस इस एसयूवी में दमदार साउंड के लिए JBL का ऑडियो सिस्टम दिया गया है। साथ इस कार में क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर ही दिए गए हैं। सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी के साथ कई और फीचर दिए हैं।