Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: पक्की खबर! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, देखें कब होगा ऐलान

courtesy google

केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ने वाला है। जिसके चलते सरकार कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए। उम्मीद है कि मार्च महीने की सैलरी में बढ़े हुये फिटमेंट फैक्टर का ऐलान हो सकता है। इसके बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने करोल बाग के Saint Ravidas मंदिर में गाया भजन, बजाया मंजीरा, देखें वीडियो

फिटमेंट फैक्टर बढ़ने पर कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा होगा. दरअसल, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से न्यूनतम वेतन भी बढ़ जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों को 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी मिल रही है। अब इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। यानी अब तक मिलने वाला 18000 रुपये सैलरी बढ़ कर 26000 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी सुबह-सुबह न करें ये काम, वरना पूरे दिन हो जाएगा बर्बाद, होगा अशुभ ही अशुभ

सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहती है लेकिन, न्यूनतम सैलरी को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. सरकार फिटमेंट फैक्‍टर को 3 गुना बढ़ा सकती है. फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से कर्मचारियों की बेसिक पे 18000 रुपये से बढ़कर 21000 रुपये हो जाएगी। कैबिनेट सचिव से कर्मचारी यूनियन की मुलाकात में उन्हें आश्वासन भी मिला था। सूत्रों की मानें तो सरकार अब फिटमेंट फैक्टर की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है।