Hindi News

indianarrative

41 हजार रुपए में मिल रही टॉप क्लास की इलेक्ट्रिक स्कूटर- देखिए आपके रेंज में और कौन सी है

41 हजार रुपए में मिल रही टॉप क्लास की इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिवाली आते ही दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर जबरदस्त ऑफर्स पेश करती हैं। इस वक्त इलेक्ट्रिक वहानों को बोलबाला बढ़ते जा रहा है ऐसे में अगर आप भी ईवी स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि सबसे सस्ती और अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कहां और कितने में मिलेगी।

Detel Easy Plus

भारतीय ईवी निर्माता कंपनी डेटेल ने नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम डेटेल ईजी प्लस (Detel Easy Plus) है। इसकी कीमत सिर्फ 41999 रुपये रखी गई है। सिंगल चार्ज पर ये 60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसमें 250W की मोटर दी लगई है। इसमें ड्रम ब्रेक्स, ट्यूबलेस टायर और पेडल्स दिए गए हैं।

ओला S1

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इन दिनों ओला की जमकर धूम है, ओला ने दो स्कूटर लॉन्च की है पहली एस वन और दूसरी एस वन प्रो। ओला ने S1 की कीमत 99,999 रुपए रखी है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर काफी अच्छा रेंज देती है और इस फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। इसमें 3.9KWhलीथियम ऑयन की बैटरी दी गई है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड मिलेगा नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड। इसमें रिवर्स गियर, नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एम्पीयर Magnus EX

एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने कुछ दिन पहले ही अपना नया Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च लिया है। जिसकी कीमत सिर्फ 68,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) में रखी है। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 121 किलोमीटर तक भागता है। इसका डिटैचेबल बैटरी सेटअप घर, ऑफिस, कॉफी शॉप या किसी प्लग-ऑन-द-वॉल चार्ज पॉइंट पर किसी भी 5-amp सॉकेट के माध्यम से आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त रेंज मिलता है। इसे सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर तक भगाया जा सकता है लेकिन इसके लिए ईको मोड का इस्तेमाल करना होगा। ईको के अलावा इसमें राइड, डैश और सोनिक मोड दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 1.09 लाख रुपए देखर खरीदा जा सकता है।