Hindi News

indianarrative

आने वाला है OnePlus Nord 2 का T वर्जन, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई ये खूबी

आने वाला है OnePlus Nord 2 का T वर्जन

भारत के बाजारों में वनप्लस का अपना एक अलग ही क्रेज है, कंपनी के कई फोन्स उबलब्ध हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। वनप्लस ने किफायती सेगमेंट में दूसरे ब्रांड को टक्कर देने के लिए अपनी वनप्लस नोर्ड सीरीज की शुरुआत की थी और अब इस सीरीज में वह टी वेरिएंट को भी लाने जा रहा है।

एक लीक रिपोर्ट की माने तो, वनप्लस नोटर्डी 2 टी में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल करेगी, जिसमें प्रइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। वनप्लस ने वनप्लस 5 से टी वेरिएंट की शुरुआत की थी। टिप्सर योगेश बरार ने इस लीक्स की जानकारी शेयर की है, जिसमें वनप्लस नोर्ड 2टी के स्पेसिफिकेशन बताया गया है। टिप्सटर ने एक इमेज शेयर की है। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन को लेकर कई जानकारी का सामने आना बाकी है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स 709 का सेंसर है।

जो तस्वीर सामने आई है उसके मुताबिक, यह कैमरा मॉड्यूल में दो रिंग का इस्तेमाल किया गया है। उपर वाले रिंग में ओआईएस इनेबल 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें f/1.9 का अपर्चर दिया गया है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जो सोनी आईएमएक्स 355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। तीरसा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा, जो गैलक्सी कोर मोनोक्रोम सेंसर है और इसमें f/2.4 अपर्चर दिया गया है।

इसके संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। माना जा रहा है कि, वनप्लस नोर्ड 2टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 80W के सुपर वूक चार्जिंग के लैस होगा। कीमत को लेकर ज्यादा खबरें सामने नहीं आई है लेकिन, माना जा रहा है कि, इसकी कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये से बीच हो सकती है।