Hindi News

indianarrative

Jio को टक्कर देने के लिए वोडा-इंडिया ने लॉन्च किए 30 और 31 दिन वैलिडिटी वाले दो सबसे सस्ते प्लान- देखें क्या हैं फायदे

Vi ने लॉन्च किया 30 और 31 दिन वैलिडिटी वाले दो सबसे सस्ते प्लान

इस वक्त टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में कड़ी टक्कर है। कंपनियों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़ कर एक लुभावने प्लान पेश करती हैं। कंपनियों का टारगेट रहता है कि उनके आकर्षक प्लान को देख ग्राहक खींचे चले आए। इस वक्त लगभग सारी टेलीकॉम ऑपरेटर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रही हैं। इस वक्त वोडाफोन आइडिया ने 30 और 31 दिन वैलिडिटी वाले दो नए प्लान पेश की है। इसके साथ ही इसमें कई सारे फायदे भी दे रही है।

वोडाफोन आइडिया ने जो 30 और 31 दिन वैलिडिटी वाले दो नए प्लान लॉन्च किया है उनकी कीमत क्रमश: 327 रुपये और 337 रुपये है। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि यह महंगा है और सिम को एक महीने तक एक्टिव रखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, उनके लिए वोडाफोन आइडिया ने दो नए वैलिडिटी वाउचर लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी कीमत 107 रुपये और 111 रुपये है। 107 रुपये और 111 रुपये के वाउचर क्रमशः 30 दिनों और 31 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Vi 107 रुपये का प्रीपेड प्लान

107 रुपए वाले इस प्लाने की वैधता 30 दिन है। इसमें यूजर्स को 200MB डेटा और 107 रुपए का टॉकटाइम देती है। हालांकि, इसमें यूजर्स को एसएमएस भेजने की सुविधा नहीं मिलेगी। कॉल के लिए 1 पैसे/सेकंड की दर से शुल्क लिया जाएगा।

Vi 111 रुपये का प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया के 111 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 31 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को कोई आउटगोइंग एसएमएस नहीं मिलेगा। 111 रुपये का प्लान 200MB डेटा और 111 रुपये के टॉकटाइम के साथ आता है। इस प्लान के साथ भी कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है।

Vi के 327 और 337 रुपये वाला प्लान

वोडोफोन-आइडिया का 327 रुपये वाले प्रपीड प्लान की बात करें तो इसमें 20 दिनों की वैधता मिलती है जिसमें, रोज 100 एसएमएस के साथ कुल 25GB डेटा मिलेगा। प्रीपेड प्लान में अनलिमिडेट वॉयस कॉल मिलेगा। इसके साथ ही वीआई मूवीज एंड टीवी क्लासिक का मुक्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

वोडोफोन-आइडिया के 337 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 31 दिनों की है। इसमें भी रोजाना 100 एसएमएस के साथ कुल 28GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और वीआई मूवीज एंड टीवी सब्सक्रिप्शन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।