अगर आप बार-बार रिचार्ज कर परेशान हो गए हैं और इस झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। इन दिनों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन में जबरदस्त टक्कर है, ये कंपनियां एक से बढ़कर एक लुभावना प्लान ऑफर कर ग्राहकों को अपनी ओर खिंचती है। तीनों ही कंपनियों के पास 84 दिन वाले कई प्लान हैं। आईए देखते हैं 8 दिन के लिए सबसे सस्ता प्लान किसका है।
यह भी पढ़ें- सैमसंग और मोटो को टक्कर देगी ये कंपनी, लॉन्च करेगी इतने फोल्डेबल Smartphone
एयरटेल का प्लान
एयरटेल का 84 दिनों वाले प्लान के लिए 379 रुपए कीमत रखी गई है। जिसमें कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900SMS देती है। इसके अलावा, प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की मुफ्त मेंबरशिप भी देती है।
Vi का प्लान
वोडाफोन-आइडिया भी एयरटेल जिनता ही 379 रुपये का प्लान ऑफर करती हैं, जिसमें 84 दिनों तक ग्राहकों को कुल 6 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं। इंटरटेनमेंट के लिए ग्राहकों को Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनान्जा सेल में गजब का डिक्साउंट
रिलायंस दियो
इन दिनों कंपनियों से सबसे सस्ता प्लान जीयो का है जिये 84 दिनों के प्लान के लिए सिर्फ 329 रुपए चार्ज करती है। जिसमें कंपनी की ओर से 6 जीबी डेटा के साथ नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस भी मिलते हैं। इंटरटेनमेंट के लिए ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।