Hindi News

indianarrative

ट्रेन को आते देख पटरी पर कूद गया शख्स और फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख लोगों की अटक गई सांस

Courtesy Google

आए दिन ट्रेन से हुए हादसों की खबर सामने आती रहती है। इनमें से कई दुर्घटनाओं की वीडियो तेजी से वायरल हो जाती है। हाल ही में पटियाला रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स जल्दबाजी के कारण ट्रेन की चपेट में आना वाला था, लेकिन आरपीएफ कर्मी की सूझबूझ ने उसे बचा लिया। अब महाराष्ट्र के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें- इ‍मरान खान ने सरकार बचाने के लिए खेला बड़ा दांव, मांगी 3 दिन की मोहलत, क्या रचेंगे कोई गहरा षड्यंत्र?

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक पहले प्लेटफॉर्म पर आराम से टहल रहा है, लेकिन जैसे ही ट्रैक पर ट्रेन आने वाली होती है वो ट्रैक पर छलांग लगा देता है। युवक की मंशा साफ थी कि उसे आत्महत्या करनी थी, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ गई और उसने फुर्ती दिखाते हुए ट्रेन के सामने से युवक को हटा दिया और उसकी जान बचा ली। मंजर इतना खतरनाक था कि कुछ सेकेंड की देरी और होती तो युवक के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता था।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा इधर दें ध्यान, जल्द करें आवेदन, जबरदस्त मिलेगी सैलरी

यह घटना महाराष्ट्र के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर घटी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। एएनआई के मुताबिक, विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर यह घटना बीते 23 मार्च को घटी. 33 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।