Hindi News

indianarrative

खत्म हुआ इंतजार- इंडिया की सड़कों पर Volkswagen ने उतारी अपनी शानदार SUV कार- देखिए क्या होगी कीमत

इंडिया की सड़कों पर Volkswagen ने उतारी अपनी शानदार SUV कार

इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी मचअवेटेड एसयूवी कार XUV700 को भारतीय बाजार में उतारा था। अब इंडियन मार्केट में धूम मचाने के लिए फॉक्सवैगन ने भी अपनी दमदार SUV कार को लॉन्च कर दिया है।

फॉक्सवैगन अपने शानदार टाइगुन एसयूवी कार को ऑफीशियल तौर पर भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड साइज एसयूवी कार है।  कंपनी ने इसे 'मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया' के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। टाइगुन को दो TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो  1.0-लीटर यूनिट और 1.5-लीटर मोटर के साथ आती है। पहले को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ  एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ज्यादा पावरफुल इंजन में मैन्युअल के साथ-साथ DSG ऑटोमैटिक यूनिट भी मिलती है।

ग्राहकों को इसमें 6 कल ऑप्शन मिलेंगे, पीला, सफेद, नीले, लाल ग्रे और काले रंग में उपलब्ध होगी। कार केसामने में ग्रिल पर होरिजेंटल लाइंस काफी फैमिलियर दिया गया हैं, एलईडी हेड लाइट और डीआरएल यूनिट्स के साथ इसमें 17 और 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिया गया है।

कार के इंटीरियर की बात करें तो, टाइगुन में 10.1 इंच का वीडब्ल्यू प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ चारों ओर 6 स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा टाइगुन में सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और वॉयस-कमांड रिकग्निशन भी दिया गया है।

कीमत

फॉक्सवैगन टाइगुन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है। इसकी जीटी लाइन की कीमत 14.99 लाख रुपए (एक्श शोरूम) से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रुपए(एक्स शोरूम) तक जाती है।