Hindi News

indianarrative

WhatsApp यूजर्स का बदल जाएगा एक्सपीरियंस, अपने हिसाब से चैट का कर सकेंगे बैकअप

courtesy google

फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'व्हाट्सएप' पर कई खास फीचर्स अपेडट हुए हैं। वहीं एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स भी ऐड हो रहे हैं। व्हाट्सएप यूजर्स को गूगल ड्राइव पर चैट का बैकअप लेने और उसे रिस्टोर करने की सुविधा भी देता हैं। गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप लेकर आप फोटो/वीडियो और मैसेज को खोए बिना एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं, क्योंकि गूगल ड्राइव स्टोरज कोटा में व्हाट्सऐप बैकअप को नहीं गिना जाता। लेकिन यह जल्द ही यह बदल सकता है।

World News: आपके नाखून से छोटी हैं 52 साल के इस शख्स की पेंटिंग, 93 लाख तक लगी बोली, जानें ऐसी क्या हैं खासियत?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल  व्हाट्सएप बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देना बंद कर सकता है। इसके बजाय, व्हाट्सऐप यूजर्स को एक लिमिटेड प्लान पर स्विच करने के लिए कहा जा सकता है जो 2000 एमबी डेटा प्रति यूजर हो सकता है, यानी की आपका इससे ज्यादा व्हाट्सऐप डेटा गूगल पर सेव नहीं होगा। WaBetaInfo एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो व्हाट्सएप के आने वाले फीचर्स और अपडेट्स को ट्रैक करता है। WaBetaInfo ने एक नया सेक्शन देखा है जिस पर व्हाट्सऐप काम कर रहा है।

World News: भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ रहा महंगा, एक चाय की कीमत ने उड़ा दिए होश, दूध-पत्ती के दाम सुन रोई आवाम

नया सेक्शन उपयोगकर्ताओं को बैकअप साइज़ का मैनेज करने की अनुमति देगा। इसके अलावा यूजर्स अगले बैकअप में शामिल की जाने वाले स्पेसिफिक मीडिया को उस बैकअप में जाने से रोक सकते हैं। व्हाट्सऐप इस फीचर को क्यों विकसित कर रहा है, इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है गूगल ड्राइव पर व्हाट्सऐप बैकअप को स्टोरेज कोटा के रूप में गिना जाएगा। ये नया डिजाइन वॉट्सऐप बिजनेस ऐप के रिडिजाइन कॉन्टैक्ट इंफो सेक्शन जैसा ही है। नए डिजाइन के बाद यूजर्स जब किसी कॉन्टैक्ट प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो उन्हें तीन ऑप्शन्स दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को चैट, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को कॉन्टैक्ट का डिस्क्रिप्शन भी दिखाया जाएगा।