Hindi News

indianarrative

आपके नाखून से छोटी हैं 52 साल के इस शख्स की पेंटिंग, 93 लाख तक लगी बोली, जानें ऐसी क्या हैं खासियत?

COURTESY GOOGLE

आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने में दीवार पर लगी पेटिंग्स काफी मदद करती हैं। इन पेटिंग्स के पीछे किसी पेंटर की मेहनत छिपी होती हैं। दुनिया में कई मशहूर पेंटर हैं, जो अपनी कला से लोगों के दिलों में छाए रहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के डेविड हॉकनी की बात की कुछ अलग हैं। कुछ हटके करना उनके खून में है। एक बार फिर डेविड हॉकनी ने अपने आर्ट से सभी को हैरान कर दिया हैं। दरअसल, पेंटर डेविट ने एक ऐसी पेटिंग बना है, जो आपके हाथ के नखून के बराबर हैं। इसमें हैरान करने वाली बात ये हैं कि ये पेटिंग उन्होंने सांस रोककर बनाई हैं।

Pakistan News: भारत के पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ रहा महंगा, एक चाय की कीमत ने उड़ा दिए होश, दूध-पत्ती के दाम सुन रोई आवाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, डेविड हॉकनी ने 6मिनी पेंटिंग्स बनाई। जो एक ऑक्शन में 93लाख रुपए में बिक गई। हर एक पेटिंग की कीमत 15 लाख रुपए थी। डेविड की इन पेंटिंग्स को देखने के लिए आपके नजर पैनीं होनी चाहिए। ये पेटिंग इतनी छोटी हैं कि सूई की छेड में से भी आर-पार हो सकती हैं। ये पेटिंग्स बेशक छोटी हो, लेकिन इन्होंने लोगों का ध्यान अपनी और खींच ही लिया। हर कोई डेविड की तारीफ कर रहे हैं। कुछ अलग की जुनून में उन्हें ये आइडिया आया और इतने छोटे पेपर पर अपनी कला को उकेरा कि सुई की छेद में भी डाला जा सके।

Vastu Tips: इन कामों को करने से देख उल्टे पांव लौट जाती हैं मां लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये 6 गलती

अपनी पेंटिंग्स को लेकर डेविड ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका चैलेंज खुद से था। वो देखना चाहते थे कि वो खुद कितने छोटे कागज पर पेंटिंग बना सकते हैं, इसलिए उन्होंने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और ऐसे कागज पर आर्ट को उकेरा जो एक सुई की नोक में भी समा सकती है। उन्होंने बताया जकि इन पेंटिंग्स को बनाने के लिए उन्हें अपनी दिल की धड़कन को कंट्रोल करना पड़ता था। इसके साथ ही उन्हें अपनी नसों और खुद को स्थिर रखना पड़ता था। अगर थोड़ी भी लापरवाही होती, तो उनकी पूरी पेंटिंग बर्बाद हो जाती थी, उन्हें वापस से शुरुआत करनी पड़ती थी।