Hindi News

indianarrative

White Shoes: सफ़ेद जूता पहनना है पसंद पर हो जाते है जल्दी गंदे? तो जान लें उन्हें चमकाने के ये जबरदस्त उपाय

सफ़ेद जूता (White Shoes)

White Shoes: सफेद जूते पहनने में जितने सुंदर लगते हैं, गंदे होने पर ये उतने ही बुरे भी लगते हैं। सफेद जूते बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं और इन्हें साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है। वहीं, अगर एक बार सफेद जूते गंदे हो जाए और इन्हें धोकर साफ भी कर लिया जाए, तो भी इनमें (White Shoes) नए जैसी चमक लाना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, कुछ घरेलू उपायों को करके आप सफेद जूतों को बिलकुल नए जैसे चमका सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कमाल के फायदों के बारे में, जिससे आप अपने सफेद जूतों को घर पर ही अच्छे से साफ करके चमका सकते हैं।

डिशवॉश और गर्म पानी

यह तरीका लगभग सभी प्रकार के मटेरियल से बने जूतों (White Shoes) की सफाई के लिए अच्छा होता है। इसके लिए आपको बस एक कप गर्म पानी में लगभग एक चम्मच डिशवॉश को मिलाकर अच्छे से मिलाना होता है। इसके बाद कपड़े या टूथब्रश के मदद से जूते को रगड़कर साफ करें। सारे दाग निकल जाने पर साफ पानी से धोकर खुली हवा में जूते को सूखने के लिए रख दें।

सिरका और बेकिंग सोडा

जूतों को साफ करने के लिए सिरके और सोडे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आधे कप सिरके में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाएं और अब इस मिश्रण को जूतों पर अच्छे से लगाएं, इससे जूतों के दाग तो साफ होते ही हैं, साथ ही जूतों की चमक भी वापस आती है।

टूथपेस्ट

आपके दांतों की तरह टूथपेस्ट आपके सफेद फूटवेयर को चमकाने का काम भी करता है। इसके लिए सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इसे ब्रश की सहायता से जूतों पर राउंड- राउंड घूमाएं। साफ पानी या गीले कपड़े से साफ करने से पहले इसे 10 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: सफेद कपड़ों से पीलापन अब चुटकियों में होगा गायब! बस एक बार जान लें ये जरूरी की ट्रिक