शाओमी इन दिनों अपने कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें से एक है Xiaomi 12Mini। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो और शाओमी 12 अल्ट्रा पेश किया जा चुका है। और अब इसी सीरीज का लाइट वर्जन में स्मार्टफोन आने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ये 5 टिप्स आजमाकर देखें- धीमा Laptop भी फटाक से लगेगा भागने
एक टिप्सटर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसफिकेशन शेयर किए गए हैं और उस फोन को शाओमी 12 मिनी बताया जा रहा है। इस फोन में 6.28 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है। खबरों की माने तो शाओमी मिनी चीन में 21 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह डिवाइस 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फुल एचडी प्लस फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग में काफी कारगर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किया सस्ता Smartphone, मिलेगा हाई MP कैमरा और ज्यादा चलने वाली बैटरी
कैमरा की बात करें तो माना जा रहा है कि, इसके बैक पानल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा और इसका प्राइमरी कैमरा 100 मेगापिक्सल का होगा। बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि, यह 4700mAh की होगी जो 67W के फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आएगी। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, शाओमी 12 मिनी तीन अलग-अलग वेरिएंट में आएगी, जिसमें एक 8 जीबी + 128 जीबी की कीमत करीब 42,000 रुपये हो सकती है, जबकि 8 जीबी +256 जीबी वेरियंट की कीमत लगभग 45505 रुपये होगी। जबकि इसके तीसरे वेरिएंट 12 जीबी +256 जीबी की कीमत 50,150 रुपये हो सकती है।