Amazing Video:भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी रमेश पांडे ने ओडिशा के मयूरभंज ज़िले के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में कैमरे में क़ैद एक दुर्लभ ब्लैक टाइगर का वीडियो शेयर किया है। रॉयल टाइगर एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है और फिर वहां से चला जाता है
कथित ब्लैक टाइगर उस श्यूडो मेलेनिज़्म के कारण बन जाते हैं, जो कि एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण होता है। श्यूडो-मेलानिस्टिक टाइगर की मोटी धारियां एक-दूसरे के इतनी क़रीब होती हैं कि धारियों के बीच गहरे भूरे रंग की पृष्ठभूमि मुश्किल से दिखायी देती है। विकिपीडिया के अनुसार, सिमलीपाल नेशनल पार्क में 37% टाइगरों की यह स्थिति है, जिसका जुड़ाव आइसोलेशन और अंतःप्रजनन से है।
Hardwork, commitment, dedication and supreme sacrifice of our staff is visible in results… Similipal tiger numbers have doubled compared to 2018 census.. wish you all a very happy world ranger day. pic.twitter.com/XFUrykootk
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) July 31, 2023
आईएफ़एस अधिकारी ने लिखा, “ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिज़र्व में एक मेलानिस्टिक टाइगर का ख़ूबसूरत कैमरा ट्रैप वीडियो, यह रिज़र्व एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हम आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण ब्लैक टाइगर देख पाते हैं।”