Hindi News

indianarrative

Video: Jagannath Yatra में हुए PM Modi शामिल,इस अवसर पर गुजरात में हुई परिघटना के अनुभव को किया याद

फ़ाइल फ़ोटो

ओडिशा में आज से वार्षिक जगन्नाथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल लोगों को बधाई दी, बल्कि अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह अहमदाबाद में ऐसी ही एक यात्रा में भाग लेते दिख रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि पुरी के बाद दूसरी सबसे बड़ी यात्रा गुजरात में ही आयोजित की जाती है।

इस फुटेज के साथ पीएम ने लिखा: “रथ यात्रा की सभी को बधाई। हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की यह दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे।”

यह यात्रा आमतौर पर जून और जुलाई में मनायी जाती है, यात्रा तब शुरू होती है जब भगवान जगन्नाथ और उनके बड़े भाई, भगवान बलभद्र और छोटी बहन देवी सुभद्रा रथों में जनता को दर्शन देते हैं और गुंडिचा मंदिर जाते हैं। वे नौ दिनों तक गुंडिचा मंदिर में रहते हैं।

लाखों भक्त जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार के सामने खड़े तीन भव्य रथों को खींचते हैं।