Hindi News

indianarrative

Pakistan में मार्शल लॉ! जनरल बाजवा का रस्ता साफ, शेख रशीद दुबई में, कुरैशी और फैज हमीद इमरान के साथ चले सऊदी अरब

पाकिस्तान में मार्शल लॉ की तैयारीः इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे टीएलपी के कारकून

एक तरफ पाकिस्तान में डीजी आईएसआई की नियुक्ति को लेकर हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। वहीं पीडीएम महंगाई के खिलाफ सरकार के खिलाफ शहर दर शहर जलसे कर रहा है। इन सब के बीच टीएलपी के लॉंग मार्च ने पाकिस्तान के लॉ एण्ड ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है और पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद दुबई जा चुके हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को मझधार में छोड़कर पीएम इमरान खान भी तीन दिन के लिए सऊदी रवाना होने वाले हैं। इतने नाजुक हालातों में देश के प्रधानमंत्री के विदेश दौरे और गृहमंत्री के दुबई में छुट्टियां सेलिब्रेशन पर मीडिया में संदेह की नजरों से देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाने के सारे इंतजाम पूरे हो चुके हैं।   

पाकिस्तान के हालात बेहद संगीन होते जा रहे हैं। इस्लामाबाद समेत फैसलाबाद, हैदराबाद लाहौर और कराची में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। पाकिस्तान के वीलॉगर्स देर रात तक सक्रिए रहे। वो लाहौर में टीएलपी के लॉंग मार्च की खबरें देते रहे। इन्हीं वीलॉगर्स ने बताया कि इमरान सरकार ने टीएलपी के लॉंग मार्च की खबरों को ब्लैक आउट कर दिया है। कोई भी मेन स्ट्रीम मीडिया टीएलपी के लॉंग मार्च की खबर न तो छाप सकता है और न दिखा सकता है।

लाहौर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। फिर भी कुछ लोगों ने लाहौर में टीएलपी के लॉंग मार्च के वीडियो बनाए और दूसरे शहर जाकर उन्हें शेयर किया है। टीएलपी के लॉंग मार्च की वजह से केवल लाहौर में ही अफरा-तफरी नहीं बल्कि इस्लामाबाद रावलपिंडी, फैसलाबाद, हैदराबाद के अलावा तमाम छोटे-बड़े शहरों में नाकाबंदी कर दी गई है। इस्लामाबाद रावल पिंडी को सील कर दिया गया है। लोग कह रहे हैं इन दोनों शहरों सेल्फ इम्पोज्ड लॉक डाउन है। आर्मी और रेंजर को हाई एलर्ट पर रखा गया है।

बताया तो यह भी जाता है कि लाहौर में शुक्रवार की शाम टीएलपी के कारकूनों और लाहौर पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में कई लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान की सरकार ने केवल पुलिस के तीन अहलकारों के मारे जाने की बात कबूल की है। टीएलपी के कितने कारकून मारे गए हैं या कितने घायल हुए हैं, इस बारे में कोई खबर नहीं है। सैकड़ों की तादाद में टीएलपी वर्कर को गिरफ्तार किया गया है। लहौर पुलिस उनके साथ बी थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है। टीएलपी के लॉंग मार्च को रोकने के लिए इस्लामाबाद की ओर जाने वाले सभी रास्तों को कंटेनर खड़े कर जाम कर दिया गया था, लेकिन टीएलपी के कारकूनों ने पुलिस की सभी बाधाओं को ध्वस्त कर दिया। रात एक बजे के आस-पास की खबर है कि टीएलपी के कारकून आजादी चौक तक पहुंच चुके थे। वहीं डेरा डालने के बाद उन्होंने सुबह इस्लाबाद के लिए कूच का ऐलान किया।